नक्सली हिंसा में मारे गए भाजपा नेता मदन पांडेय की स्मृति में गुरुवार को नारायणपुर में होगी श्रद्धांजलि सभा, बाबूलाल होंगे शामिल

Advertisements

नक्सली हिंसा में मारे गए भाजपा नेता मदन पांडेय की स्मृति में गुरुवार को नारायणपुर में होगी श्रद्धांजलि सभा, बाबूलाल होंगे शामिल

डीजे न्यूज, जामताड़ा : गुरुवार को शहीद मदन पाण्डेय की शहादत दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आगमन नारायणपुर में होने जा रहा है। जहां वह शहीद मदन पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस निमित्त बुधवार को नारायणपुर में भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर स्वर्गीय मदन पाण्डेय के पुत्र से मिलकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, जिला महामंत्री मितेश साह , जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल नारायणपुर पहुँचे। जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि 17 जुलाई 1999 को भाजपा नेता मदन पांडेय की नृशंस हत्या नक्सलियों ने घर में घुसकर कर दी थी। तब से हर वर्ष भाजपा शहीद मदन पाण्डेय की याद में शहादत दिवस मनाती है। उन्होंने कहा कि मदन पांडेय ने नारायणपुर में भाजपा को मजबूत करने में काफी मेहनत की थी। वह पूर्व में नारायणपुर के प्रखंड अध्यक्ष भी रहे थे। उन्होंने आजीवन पार्टी हित के लिए कार्य किया है। आज भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता उनकी याद में 17 जुलाई को शहीद मदन पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस वर्ष शहादत दिवस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मितेश साह, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा, जिला मंत्री सुजाता सिंह भैया, सोशल मीडिया जिला संयोजक आनंद पोद्दार, चेतन मरांडी, जावेद अंसारी, कालीचरण दास, रमेश ओझा, दिनेश पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top