Advertisements


समाजसेवी स्व. कमल की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
समाजसेवी स्व. कमल महतो की स्मृति में तीन दिवसीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। भेलाटांड मैदान में उदघाटन मैच न्यू क्रांति क्लब धनबाद बनाम बलिहारी एकादश भागाबांध के बीच खेला गया। इस मैच में धनबाद की टीम ने भागाबांध को 2-0 से पराजित कर दिया। मैच शुरू होने से पहले विधायक शत्रुघ्न महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में जसवीर सिंह, सुरेश किस्कू, राम सिंह, दिनेश सोरेन थे। पहले दिन तीन मैच खेले ग ए। प्रतियोगिता मे छह टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल 18 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
