वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के तहत जन-कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

Advertisements

वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के तहत जन-कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद:

धनबाद जिले में बुधवार को वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जन-कल्याण शिविरों का आयोजन चयनित पंचायतों में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को बैंकिंग, बीमा, पेंशन, डिजिटल लेनदेन‌ और सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्र लाभार्थियों को इन सेवाओं से जोड़ना है। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही, जिन्होंने मौके पर ही कई सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

शिविरों का आयोजन सुसुनलिया, आमटाल, कुलबेरा तथा रंगामाटी पंचायतों में किया गया, जहां बैंक ऑफ इंडिया (नोडल बैंक) के विभिन्न शाखा प्रबंधकों, बीसी प्रतिनिधियों, संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं सक्रिय सीएफ एल  टीम के बबलू कुमार रवानी, राकेश रोशन गुप्ता, समीर कुमार प्रमाणिक, प्रसिद्धा कुमार मंडल की उपस्थिति रही। सभी ने ग्रामीणों को जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा और डिजिटल लेन-देन से जुड़ी जानकारी दी और लाभार्थियों का पंजीकरण एवं खाता खोलने की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई।

अभियान की मॉनिटरिंग जिला अग्रणी प्रबंधक अमित कुमार एवं सीएफ एल जिला प्रभारी अमन दीप गुप्ता द्वारा की गई। उन्होंने शिविर स्थलों का दौरा कर समग्र व्यवस्था की समीक्षा की और सामूहिक प्रयासों की सराहना की। जिला प्रशासन, बैंकिंग प्रतिनिधियों एवं सीएफ एल टीम के समन्वित प्रयास से वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है हर व्यक्ति तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन सेवाएं पहुंचाना।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top