22 बड़े व 11 छोटे ट्रैक्टर, 150 पंप सेट  वितरण प्रस्तावों पर किया अनुमोदन

Advertisements

22 बड़े व 11 छोटे ट्रैक्टर, 150 पंप सेट  वितरण प्रस्तावों पर किया अनुमोदन

डीजे न्यूज, धनबाद:

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना एवं कृषि यंत्रों का वितरण योजना अंतर्गत पंप सेट, मिनी ट्रैक्टर के कार्यान्वयन हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची के अनुमोदन के लिए समाहरणालय में बुधवार को जिला स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता उपायुक्त आदित्य रंजन ने की। बैठक के दौरान समिति ने वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कृषकों, महिला एवं सहायता समूहों व अन्य को अनुदान पर  मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना अंतर्गत कुल 22 बड़े ट्रैक्टर एवं 11 छोटे ट्रैक्टर का अनुमोदन किया। वहीं कृषि यंत्र अंतर्गत 150 पंप सेट, सोलर पंप सेट, पावर टीलर समेत अन्य यंत्रो पर चर्चा करते हुए योग्य लाभुकों के प्रस्ताव को अनुमोदन की स्वीकृति दी गई।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही डीपीएम जेएसएलपीएस को विभिन्न महिला समूहों के बीच मोबिलाइजेशन कर आवेदन जनरेट कर योजना का लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुरूप एक भी योग्य लाभुक छूटे ना इसका ध्यान रखें।

मौके पर भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम मैनेजर जेएसएलपीएस, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top