शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आंगनबाड़ी, विद्यालय सहित सभी सरकारी भवनों में किया जाएगा झंडोत्तोलन, परेड में शामिल होंगे चौकीदार व एक विद्यालय

Advertisements

शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

आंगनबाड़ी, विद्यालय सहित सभी सरकारी भवनों में किया जाएगा झंडोत्तोलन, परेड में शामिल होंगे चौकीदार व एक विद्यालय

डीजे न्यूज, धनबाद:

बुधवार को समाहरणालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने समारोह की सारी तैयारियां 13 अगस्त तक पूरी कर लेने, साफ सफाई, रणधीर वर्मा स्टेडियम में अग्निशमन वाहन के साथ एंबुलेंस व चिकित्सक की टीम रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय सहित जिले के सभी सरकारी भवनों में झंडोत्तोलन करने तथा परेड में चौकीदार एवं एक विद्यालय को शामिल करने का निर्देश दिया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:20 बजे, मिश्रित भवन में 10:30 बजे, गांधी सेवा सदन 10:40 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी में 10:50 बजे तथा पुलिस लाइन में 11:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।

उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में सुबह 8:00 बजे, शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे तथा समाहरणालय में सुबह 10:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं उप विकास आयुक्त द्वारा मिश्रित भवन में, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) द्वारा गांधी सेवा सदन में तथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कार्यालय तथा रेड क्रॉस सोसायटी में झंडोत्तोलन किया जाएगा। जबकि वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में ड्राई डे 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में ड्राई डे घोषित रहेगा। 13 अगस्त को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।

परेड में शामिल होने वाले प्लाटून

मुख्य समारोह में डीएपी व एनसीसी के दो – दो प्लाटून तथा सीआईएस एफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, चौकीदार व विद्यालय के एक – एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जाएगा।

स्वतंत्रता सेनानी होंगे सम्मानित

समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ साथ विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त व 15 अगस्त की संध्या शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों तथा समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय भवन, मिश्रीत भवन, वाणीज्य कर कार्यालय व अन्य प्रमुख भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। सभी चौक चौराहे पर स्थापित मूर्तियों की साफ सफाई भी की जाएगी।

न्यू टाउन हाॅल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जाएगा।

बैठक में मंच संचालन, गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण, साज सज्जा, साफ सफाई, परेड, सुरक्षा, आगंतुकों के स्वागत तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाने, विधि व्यवस्था, सोशल मीडिया में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण आदि पर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित

बैठक में उपायुक्त के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त  सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, नजारत उप समाहर्ता दीपक दुबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश प्रसाद सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top