कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा शिविर शुरू 

Advertisements

कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा शिविर शुरू

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला कृषकों एवं युवतियों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा शिविर ( हेल्थ कैंप) का शुभारंभ बुधवार को हुआ। शिविर में महिला कृषकों के साथ-साथ प्रोजेक्ट हाई स्कूल बलियापुर के पांच दर्जन से भी अधिक छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ-साथ अन्य बीमारियों की जांच की गई । उपस्थित लोगों को खाद्य एवं पोषण सलाह दिया गया। फल एवं सब्जियों को शारीरिक पोषण वाटिका बेहतर बताया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दीपक कुमार दास, डॉक्टर रिंकी कुमारी, बी प्रताप के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ देवकांत प्रसाद, डॉक्टर राजीव कुमार, डॉ सीमा सिंह, रमन कुमार श्रीवास्तव आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top