
राजगंज कुंभ तीर्थ यात्री हादसे में मृतकों की संख्या छह पहुंची
डीजे न्यूज, धनबाद :
राजगंज के दलूडीह में सिक्स लेन पर हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। शुक्रवार देर रात हुई इस दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों में पश्चिम बंगाल के भादूर गांव (हुगली) निवासी स्कार्पियो चालक शेख राजव अली, सतबेड़िया की पियाली साहा, नोरपा (मेदिनीपुर) की श्यामली साहा और प्रणय साहा शामिल थे। वहीं, गंभीर रूप से घायल अन्वेशा साहा (नोरपा) और अगमुनी साहा (सतबेड़िया) ने शनिवार को एसएनएनएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कोलकाता से कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे परिवार के सदस्य
हादसे में घायल सुदीप साहा, स्वरूप साहा, शामन साहा, नीता साहा सहित एक अन्य व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायल सभी लोग एक ही परिवार के हैं और कोलकाता से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुई, जब तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो, हाइवे पर खड़ी ब्रेकडाउन ट्रक से जा टकराई। इसके बाद पीछे से आ रही टाटा नेक्सन कार भी स्कार्पियो से टकरा गई।
बस चालक की सूझबूझ से बची कई जानें
इसी दौरान पटना से कोलकाता जा रही एक यात्री बस ने भी घटनास्थल पर पहुँचने से पहले वाहन की गति को नियंत्रित कर लिया। हालांकि, बस ने नेक्सन कार को हल्की टक्कर मारी, लेकिन चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। नेक्सन कार में सवार चार लोग सुरक्षित बच गए।
शव स्वजनों को सौंपे गए, वाहन जब्त
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन शनिवार को एसएनएनएमसीएच पहुंचे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें स्वजनों को सौंप दिया।
थानेदार अलीशा कुमारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो, नेक्सन कार और ब्रेकडाउन ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक में मैदा लदा था, जिसे तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ा किया गया था। मामले की जांच जारी है।