जनता दरबार में ऑन स्पॉट समाधान, छात्रा ने कहा थैंक्यू डीसी सर, शुक्रिया

Advertisements

जनता दरबार में ऑन स्पॉट समाधान, छात्रा ने कहा थैंक्यू डीसी सर, शुक्रिया

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के द्वारा कार्यालय के सभागार प्रकोष्ठ में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना गया।

आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई। उपायुक्त ने सभी आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान उपायुक्त के समक्ष आवास नहीं मिलने, पेंशन, मईया सम्मान योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण,  सीमांकन, भू अर्जन से जुड़े मामले, बिजली बिल, आधार कार्ड अपडेट, चिकित्सा अनुदान, विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति, ग्राम प्रधान एवं रैयत का मुआवजा भुगतान सहित विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई। उपायुक्त ने जनता दरबार में सभी लोगों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक बारी बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। जनता दरबार में एक फरियादी ने आवास की आवश्यकता को लेकर फरियाद लगाई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को आवास को लेकर निर्देश दिया। इसके अलावा बिजली बिल की समस्या, जाति प्रमाण पत्र, भूमि सीमांकन, चिकित्सा अनुदान, अतिक्रमण की समस्या पर संबंधित अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं भू अर्जन कार्यालय से रैयत के मुआवजा भुगतान की समस्या पर बताया कि शीघ्र की मुआवजा भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा मईया सम्मान की राशि नहीं मिलने की शिकायत पर ऑन स्पॉट समस्या समाधान किया गया। वहीं एक बच्ची के द्वारा मईया सम्मान योजना का लाभ देने हेतु आए आवेदन पर उपायुक्त ने बच्ची को आश्वासन देते हुए कहा कि जैसे ही नाम जुड़ने लगेगा एड कर दिया जाएगा। वहीं अपनी गंभीर स्वास्थ्य समस्या को लेकर आए फरियादी की समस्या पर उपायुक्त ने समुचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

महिला कॉलेज में ग्यारहवीं में नामांकन की समस्या को लेकर अपनी माताजी के साथ आई छात्रा की समस्या का हुआ ऑन स्पॉट समाधान; छात्रा ने कहा थैंक्यू डीसी सर

जनता दरबार में एक छात्रा अपनी माताजी के साथ महिला कॉलेज में ग्यारहवीं आर्ट्स में नामांकन नहीं होने की शिकायत लेकर आई। उपायुक्त ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर कॉलेज प्रबंधन से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए छात्रा के एडमिशन को लेकर निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश पर छात्रा के ग्यारहवीं में नामांकन की समस्या का समाधान हो गया। छात्रा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए उपायुक्त को धन्यवाद दिया कहा थैंक्यू डीसी सर, शुक्रिया।

3-4 वर्षों से दिव्यांग पेंशन को परेशान फरियादी की समस्या का किया गया ऑन स्पॉट समाधान

जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष थक हारकर पहुंचे दिव्यांग फरियादी की पेंशन नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के कर्मी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दिव्यांग लाभुक के बैंक खाते ने तकनीकी अड़चन के वजह से पेंशन राशि होल्ड पर था जिसे ऑन स्पॉट समाधान किया गया। उपायुक्त के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से फरियादी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते आभार जताया एवं उपायुक्त को धन्यवाद दिया।

डीटीओ कार्यालय में आरसी अप्रूवल के लिए भटक रहे फरियादी की समस्या का तुरंत हुआ समाधान

जनता दरबार में मिहिजाम से आए एक फरियादी ने डीटीओ कार्यालय के बड़ा बाबू के द्वारा आरसी अप्रूवल  में आना कानी करने एवं वर्ष 2024 से बहाना बनाकर टालने का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत की। उपायुक्त ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर तुरंत डीटीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक को बुलाकर समस्या का निष्पादन का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश पर उक्त फरियादी का तुरंत आरसी अप्रूवल हो गया, उन्होंने जिला प्रशासन एवं उपायुक्त के प्रति आभार जताया।

पीएम आवास के लाभुक ने अंतिम किस्त भुगतान के लिए किया फरियाद

जनता दरबार में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कायस्थपाड़ा निवासी एक फरियादी ने पीएम आवास योजना के तहत अंतिम किस्त भुगतान के लेकर उपायुक्त से फरियाद लगाई। उपायुक्त ने उनकी शिकायत पर तुरंत फोन कर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा को निर्देश दिया। बताया कि 2-3 दिनों में अंतिम किस्त का भुगतान हो जाएगा। लाभुक ने त्वरित कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।

जनता दरबार के माध्यम से अपनी शिकायतों को हमारे समक्ष लाएं, होगी कार्रवाई : उपायुक्त

उपायुक्त ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि आज सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 45 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें को हमारे समक्ष रखा। सभी समस्याओं को सुनते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान कर दिया गया। आगे कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में लोग जनता दरबार में अपनी शिकायतों को लेकर आएं, जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को दूर करेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक उपायुक्त रवि आनंद के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग जनता दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं एवं उसका त्वरित समाधान उन्हें मिल रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top