

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं : उपायुक्त रवि आनंद 
जामताड़ा के उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षात्मक बैठक
डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं/कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त रवि आनंद
ने भूमि संरक्षण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन प्रगति एवं चालू वित्तीय वर्ष में क्रियान्वित की जाने वाले योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राइस फेला भूमि विकास योजना के तहत सरकारी एवं निजी तालाबों के जीर्णोद्धार, जल निधि योजना के तहत परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग, चालू वित्तीय वर्ष एवं आगामी वित्तीय वर्ष में कृषकों, एसएचजी/महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य को कृषि यंत्र वितरण योजना के तहत मिनी ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर, रीपर, राइस ट्रांसप्लांटर एवं अन्य सहायक कृषि उपकरणों के वितरण एवं केंद्र प्रायोजित पीएम आरकेवीवाई योजना के तहत एसएमएएम उपयोजना सहित मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य तथा उपलब्धि की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने योजना के वृहत प्रचार प्रसार एवं लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
