



बलियापुर सीओ प्रवीण सिंह को एसडीएम में प्रोन्नति

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एसडीएम रैंक में प्रोन्नत हुए है। उनके प्रोन्नत होने पर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों के साथ-साथ अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। अंचल कर्मियों सहित अन्य मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष पहुंचे और शुभाकामनाएं दी। जानकारी के अनुसार इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग झारखंड सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। फिलहाल वे बलियापुर सीओ के पद पर बने रहेंगे।

सब इंस्पेक्टर से एसडीएम तक का सफर
सीओ बनने के पहले प्रवीण कुमार सिंह झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। वे बालूमाथ प्रखंड के कमर गांव के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बालूमाथ, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय बालूमाथ से हुई है। जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने अर्थशास्त्र (प्रतिष्ठा) से स्नातक हैं। बलियापुर में अंचल अधिकारी के पद पर रहते हुए कम समय में ही अपने सामाजिक गतिविधि के कारण वे काफी चर्चित एवं लोकप्रिय भी हुए। उनके पिता सुरेश सिंह अपने समय में बालूमाथ प्रखंड के जाने-माने फुटबॉलर रहे हैं।
