गावां में युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

Advertisements

गावां में युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

सिर अब भी लापता ; सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया

आक्रोश

डीजे न्यूज, गावां, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। नावाडीह गांव के 22 वर्षीय युवक आनंद कुमार यादव की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव झाड़ियों में फेंका गया था। पुलिस ने युवक के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर शव का धड़ बरामद कर लिया है, लेकिन सिर अब तक नहीं मिला है। सिर की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है।

गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी अरविंद यादव का पुत्र आनंद कुमार यादव बीते शनिवार की रात से लापता था। परिजनों ने रविवार को गावां थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की।

जांच के दौरान संदेह के आधार पर सोमवार रात को आनंद के चचेरे भाई कमलेश यादव (उम्र लगभग 38 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर कमलेश ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने आनंद की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को गांव के पास एक झाड़ी में फेंक दिया।

मंगलवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का धड़ बरामद कर लिया, लेकिन युवक का सिर अब तक नहीं मिल सका है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की छानबीन कर रही है।

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। धड़ मिलने के चार घंटे बाद भी सिर नहीं मिलने पर लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में लगे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द मृतक का सिर बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया जाए और आरोपी को कड़ी सजा दी जाए। पुलिस अभी भी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top