

पारसनाथ और गिरिडीह रेलवे स्टेशन से बाल व्यापार के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू बनवासी विकास आश्रम व रेलवे प्रशासन की संयुक्त पहल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस (30 जुलाई) को लेकर गिरिडीह जिले में बाल व्यापार के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य मानव तस्करी, विशेष रूप से बच्चों के अवैध व्यापार को रोकना और आमजन को इसके प्रति जागरूक करना है।

इस अभियान की शुरुआत पारसनाथ और गिरिडीह रेलवे स्टेशन से की गई। पारसनाथ स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में रेलवे प्लेटफॉर्म, टैक्सी स्टैंड तथा वाहन चालकों को ट्रैफिकिंग के संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। वहीं गिरिडीह स्टेशन पर भी इसी तरह का अभियान चलाया गया।
इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारी प्रधान आरक्षी शिव शंकर यादव, आरक्षी मनीष कुमार, पुनीत चंद्र, साथ ही ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम से सचिव सुरेश कुमार शक्ति, सहकर्मी किसन रजक, हेमलाल दास, रूपा कुमारी और ओमप्रकाश वर्मा मौजूद रहे।
अभियान के तहत स्टेशन परिसर में पोस्टर और बैनर लगाए गए, यात्रियों के बीच पर्चे वितरित किए गए और उन्हें बाल तस्करी की पहचान व रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और 1800-1027-222 के माध्यम से तुरंत सूचना देने की अपील की गई।
स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि, “बनवासी विकास आश्रम द्वारा बाल व्यापार के रोकथाम के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। रेल प्रशासन इस पहल के साथ पूरी तरह खड़ा है।”
बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा मानव तस्करी का शिकार न बने। उन्होंने आमजन से अपील की कि जहां कहीं भी बच्चों को संदेहास्पद स्थिति में देखा जाए, तुरंत टोल-फ्री नंबरों पर सूचना दें।
