
पहली सोमवारी को बोल बम के नारों से गूंज उठा देवघर, बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
डीजे न्यूज, देवघर :
राजकीय श्रावणी मेला की पहली सोमवारी (14 जुलाई) को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पूरी तरह शिवमय हो उठी। “बोल बम”, “हर-हर महादेव” और “जय बाबा बैद्यनाथ” के गगनभेदी नारों के बीच श्रद्धालु भक्ति और आस्था से ओतप्रोत नजर आए।
प्रातः काल से ही बाबा पर जलार्पण के लिए कांवरियों की लंबी कतारें लग गईं। रात्रि से ही कांवरिए कतारबद्ध होकर आगे बढ़ते रहे। श्रद्धालुओं की कतार बनायी गई रुटलाइन के अंतिम छोर तक यानी चमारीडीह ओवरब्रिज तक पहुँच चुकी थी। बाबा नगरी की सड़कों पर आस्था का अद्भुत जनसैलाब देखने को मिला।
श्रावणी मेले के दौरान प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। रुटलाइन के सभी प्वाइंट्स पर जल, चिकित्सा, छाया, नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा व मार्गदर्शन हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा स्वयं लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को सुगम, व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह तक पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर बाबा नगरी में भक्तों की उमड़ी भीड़, प्रशासनिक सतर्कता और श्रद्धालुओं की आस्था ने देवघर को एक बार फिर देश के प्रमुख धार्मिक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित कर दिया।