गिरिडीह-धनबाद सड़क पर भीषण हादसा, मासूम समेत दो की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Advertisements

गिरिडीह-धनबाद सड़क पर भीषण हादसा, मासूम समेत दो की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो गंगापुर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित चतरो गंगापुर के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक वयस्क व्यक्ति और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक बाइक पर सवार होकर गंगापुर की ओर जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही महतोडीह पुलिस पिकेट से पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से कोई जानकारी नहीं जुटा सके। घटना के बाद गिरिडीह-धनबाद रोड पर घंटों जाम लगा रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा और ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं, जाम हटाने और स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रशासनिक प्रयास जारी हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top