राज्य तैराकी प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

Advertisements

राज्य तैराकी प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
मेहनत और अनुशासन का परिणाम है यह सफलता : रमनप्रीत कौर सलूजा
राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम ऊंचा किया : जोरावर सिंह सलूजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए हैं। इस प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत और अनुशासित प्रशिक्षण का प्रतिफल छात्रों की उपलब्धियों में स्पष्ट रूप से झलका।

झारखंड तैराकी संघ के तत्वावधान में जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित 15वीं जूनियर एवं सब-जूनियर झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 12 और 13 जुलाई को जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्विमिंग पूल में किया गया था। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
कक्षा 4 के रुपेश कुमार राणा ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक और 50 मीटर फ्री स्टाइल में दो रजत पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।

कक्षा 7 के जपजीव सिंह सलूजा, अभय रंजन और अशिवनी कुमार की टीम ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में शानदार तालमेल के साथ रजत पदक हासिल किया।
कक्षा 9 के अभिषेक कुमार शर्मा ने 400 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर फ्री स्टाइल और 100 मीटर फ्री स्टाइल में तीन कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस सफलता के पीछे स्कूल के स्विमिंग कोच घनश्याम रजक की अहम भूमिका रही, जिनके मार्गदर्शन में छात्र पिछले एक महीने से निरंतर अभ्यास कर रहे थे। विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके आत्मविश्वास और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता मेहनत और अनुशासन का परिणाम है, जिसे बनाए रखना जरूरी है।
वहीं विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम ऊँचा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार छात्रों की इस उपलब्धि से गौरवान्वित है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top