सिंदरी विधानसभा के हर पंचायत में खुलेंगे पुस्तकालय: विधायक चंद्रदेव महतो

Advertisements

सिंदरी विधानसभा के हर पंचायत में खुलेंगे पुस्तकालय: विधायक चंद्रदेव महतो

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने घोषणा की है कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत में पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए उन्होंने डीएमएफटी अध्यक्ष सह उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि गांवों में स्थापित छोटे-छोटे पुस्तकालय युवाओं के लिए ज्ञान का केंद्र बन रहे हैं, जिससे कई युवक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। इन पुस्तकालयों का विस्तार कर अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।

वह शनिवार को नागरिक समिति द्वारा संचालित श्री हरदेवराम स्मृति पुस्तकालय में आयोजित पूर्व मुखिया स्वर्गीय नीलू मुखर्जी की प्रथम पुण्यतिथि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

 

समाज के हर वर्ग के हितैषी थे नीलू मुखर्जी: विधायक

विधायक ने स्वर्गीय नीलू मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा सक्रिय रहते थे। वे बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन उनका असमय निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। कार्यक्रम में कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर साव को भी श्रद्धांजलि दी गई।

विधायक का हुआ सम्मान

समारोह के दौरान पुस्तकालय की ओर से अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र और मथन चंद्र दसौंधी ने विधायक चंद्रदेव महतो को सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग

मौके पर नागरिक समिति के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, एसएन लाल त्यागी, बलराम साव, सम्राट चौधरी, दिनेश राय, जयजीत मुखर्जी, अभिजीत दास, गौतम कुमार, रामचंद्र मिश्र, अनूप साव, बाबू भगत, विपुल मोदी, सुनील महतो, रोहित महतो, आरिफ अंसारी, सूरज टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

माले कार्यालय में भी दी गई श्रद्धांजलि

स्वर्गीय नीलू मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए माले के प्रखंड कार्यालय में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व विधायक आनंद महतो, हलधर महतो, लालमोहन महतो, सारथी मंडल, जमशेद अंसारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top