पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Advertisements

पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:

जोड़ापोखर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ जुटी। महिला भक्तों की संख्या अधिक देखने को मिली। भक्तों  ने प्रभु शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, फलाभिषेक, धतुराभिषेक अर्पण कर अपने परिवार की सलामती की दुआएं मांगी।

फुसबंग्ला शिव मंदिर, जामाडोबा शिव मंदिर,  जोड़ापोखर बस्ती शिव मंदिर, जोड़ापोखर थाना शिव मंदिर, डिगवाडीह बाजार, जियलगोड़ा में सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। सभी शिवालयों को दुल्हन की तरह आयोजकों ने सजाया है। लाइटिंग की बेहतर व्वयस्था किया गया है। शिव मंदिर लाइटिंग के बीच दूधिया रंग में भक्तो को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top