
बीबीएम कॉलेज बलियापुर के प्राचार्य को पत्नीशोक, शोक की लहर
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीबीएम कॉलेज बलियापुर के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार महतो की पत्नी कुमारी जयश्री (43 वर्ष) का सोमवार को वेल्लोर में निधन हो गया।
वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित नवोदय विद्यालय में पीजीटी शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। वह पेट की बीमारी से पिछले काफी दिनों से परेशान थी। हाल ही में उन्हें इलाज हेतु वेल्लोर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके परिवार में प्राचार्य पति एवं दो पुत्र हैं। वह सिंदरी के पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो के निजी सचिव धर्मेंद्र महतो की भाभी थी। उनके निधन पर बीबीएम कॉलेज बलियापुर के अध्यक्ष विधायक चंद्रदेव महतो, सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, घनश्याम ग्रोवर, बीबीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार महतो के अलावा बीबीएम डिग्री एवं इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।