Advertisements

रखितपुर में आयोजित अखाड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए बेहतरीन खेल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
रखितपुर गांव में रविवार की रात मोहर्रम के मौके पर अंजुमन कमेटी की ओर से अखाड़ा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सिंदूरपुर, कोड़ाहीड़, आमझर, निरसा के उरमा गोविंदपुर के बस्तीपुर, काशीटाड़, मुर्गाबनी समेत अन्य कई गांव के टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने बारी-बारी से एक से बढ़कर एक खेलों का प्रदर्शन किया। आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागी अखाड़ा टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जेएलकेएम के प्रेमानंद महतो, सलाउद्दीन अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, इसराइल अंसारी, रमजान अंसारी, नसीम अंसारी, अख्तर अंसारी आदि थे।