
जोगता पुलिस ने किया प्राथमिक विद्यालय सिजुआ में हुई चोरी का उदभेदन, चार गिरफ्तार, सामग्री बरामद
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
बीते 03 जुलाई को जोगता थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिजुआ में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अपराधियों के निशानदेही पर चोरी के सामानों की भी बरामदगी हुई है।
इस बाबत थाना प्रभारी प्रवन कुमार ने रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव काजल देवी की लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर टीम गठित कर तहकीकात शुरू किया। तकनीकी रूप से अनुसंधान के क्रम में टीम ने घटना का उदभेदन किया। उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अपराधी
निक्की कुमार उर्फ भकुआ, सिजुआ 02 नंबर।
मुकुल कुमार उर्फ मकड़ी, टाटा सिजुआ 01 नबर।
हर्ष कुमार सिंह उर्फ टिकू कुमार, सिजुआ 02 नंबर।
पिंटू सिंह, सिजुआ 02 नंबर सभी थाना- जोगता, जिला- धनबाद।
बरामद सामग्री
रिकनेक्ट स्मार्ट टीवी (109 सेमी)।
एलजी कंपनी का एसी का आउटडोर।
एलजी कंनी का एसी का कंप्रेशर।
-: