रामकनाली में अपराधियों का तांडव, कोलकर्मियों को पीटा, कीमती सामान लुटे स्थानीय प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन से नाराज दिखे कोलकर्मी, प्रबंधन के खिलाफ लगाए नारे

Advertisements

रामकनाली में अपराधियों का तांडव, कोलकर्मियों को पीटा, कीमती सामान लुटे

स्थानीय प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन से नाराज दिखे कोलकर्मी, प्रबंधन के खिलाफ लगाए नारे

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

रामकनाली ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल के रामकनाली कोलियरी में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने कोल कर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। घटना में नौ कोल कर्मियों के जख्मी होने की सूचना है। अपराधियों की संख्या 20 से 25 के आसपास थी। सभी हथियार से लैस थे। अपराधियों ने लोहा, केबल सहित अन्य कीमती पार्टस के साथ-साथ एक कोलकर्मी का रेनकोट भी लेकर भाग निकले।

इस संबंध में मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने बताया कि रामकनाली कोलियरी के 3 नंबर सीम के मेन गेट से लोहा, केबल एवं अन्य कीमती पार्टस चोरी हुई है। इसकी सूचना प्रबंधन को दे दी ग ई है, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी अब तक किसी तरह का सुध नहीं लिया गया है। वहीं यूनियन की ओर से भी प्रबंधन को जानकारी दी ग ई है। साथ ही कोल कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आर्म्स गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

कोल कर्मियों ने बताया कि आए दिन चोरी की घटनाएं होते रहती है। एक मजदूर ने बताया कि चोरों ने कई कीमती पार्ट्स के अलावा एक बरसाती भी लेकर भाग गए है । पिछली बार एक कर्मी का मोबाइल छीन कर चलते बने थे। कर्मियों में स्थानीय प्रशासन एवं प्रबंधन की कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आक्रोशित मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अपनी सुरक्षा की मांग की।

इनके साथ हुई मारपीट

अपराधियों ने फोरमैन सुबोध बरनवाल, मोहन रविदास, सुरेश पासवान, जग्गू बाउरी, सुधीर सिंह, जवाहर चौहान, बालेश्वर कुमार,  फुलेशर दास, सरजू मांझी, बीरेंद्र कुमार, हुलेशर दास आदि के साथ मारपीट की है।

घटना निंदनीय है, कर्मी ही सुरक्षा गार्ड का कार्य करती है: एसीएम

रामकनाली कोलियरी के एसीएम नागदेव प्रसाद ने बताया कि कर्मियों के साथ घटित घटना  दुखद है। प्रबंधन के द्वारा कर्मियों की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर रात के समय कभी भी सीआईएस एफ का सुरक्षा गार्ड नहीं दिया गया है।

पुलिस पूरी तरह से सजग है: रामकनाली ओपी प्रभारी

इधर मारपीट की घटना के संबंध में पूछे जाने पर रामकनाली ओपी प्रभारी ने कहा कि अपराधियों एवं अपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग है। और ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। मौके पर संयुक्त मोर्चा यूनियन के राजेन्द्र प्रसाद राजा, राजेश मंडल, राजू सिंह, राजेश सिंह, सरोज उपाध्यया, प्रसिद्ध उपाध्याय, गोवर्द्धन महतो, सरोज उपाध्याय, भुवन गोप, ललन प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top