
पहली सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने किया रुटलाइन का निरीक्षण
बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के अलावा नंदन पहाड़, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज शिवराम झा, जलसार पार्क का लिया जायजा
डीजे न्यूज, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के आने वाले पहले सोमवारी को लेकर उपायुक्त सह दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने नंदन पहाड़ सर्किल, बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार पार्क, शिवराम झा चौक में की गई तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, पेयजलापूर्ति, शौचालय, साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था रहे, ताकि पूरे एक माह तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। साथ श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने हेतु बनाये गए रुटलाइन में विशेष साफ-सफाई का निर्देश दिया।