Advertisements

शिक्षा मंत्री ने किया “परीक्षा से डर कैसा” पुस्तक का विमोचन, बलियापुर के शिक्षक शंकर मुर्मू हैं पुस्तक के लेखक
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर के शिक्षक शंकर मुर्मू द्वारा लिखित “परीक्षा से डर कैसा” शीर्षक नामक पुस्तक का विमोचन शनिवार को रांची में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया। लेखक शंकर ने बताया कि यह पुस्तक छात्रों को परीक्षा से तनाव व डर से निपटने में मदद करने के उद्देश्य से लिखी गई है। पुस्तक में परीक्षा की तैयारी करने तथा तनाव को कम करने के व्यवहारिक सुझाव दिए गए हैं। मौके पर मैथ्स क्लीनिक टीम से शंकर मुर्मू, अनिल कुमार, सुभाष टुडू, आर्यन मुर्मू, मंगल मोहन मुर्मू आदि थे।