डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ आरके महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन

Advertisements

डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ आरके महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड सरकार द्वारा डिग्री कॉलेजों में इंटर (12वीं) की पढ़ाई बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा है। गिरिडीह के आरके महिला कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को झंडा मैदान में जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से अपना निर्णय वापस लेने की मांग की।

आरके महिला कॉलेज की दर्जनों छात्राएं पोस्टर-बैनर के साथ झंडा मैदान में उतरीं और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने इंटर की पढ़ाई आरके महिला कॉलेज से शुरू की थी, लेकिन अब 12वीं में नामांकन का समय आने पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें दूसरे स्कूलों में जाकर नामांकन लेने को कहा है। इससे छात्राएं भ्रमित और नाराज हैं। प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि वे आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हैं। ऐसे में नए स्कूल में प्रवेश लेने, ड्रेस बदलने और अन्य जरूरी खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं है। उनका स्पष्ट कहना था कि वे अपने कॉलेज से ही पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि +2 हाई स्कूल गिरिडीह के प्राचार्य ने कथित तौर पर कहा कि 2 से 3 हफ्ते आंदोलन करो, फिर नामांकन ले लेंगे जबकि छात्राओं का कहना है कि उपायुक्त पहले ही नामांकन को लेकर आश्वस्त कर चुके हैं। इधर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए +2 हाई स्कूल के प्राचार्य दयानंद कुमार ने छात्राओं के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि सभी छात्राओं का नामांकन जरूर होगा, लेकिन प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top