



लाठी चार्ज में जख्मी रंभा देवी का धनबाद में चल रहा है इलाज

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आसानबनी में अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दौरान गांव के शिवलाल मरांडी, रवि मरांडी, कमल मरांडी आदि जख्मी हो ग ए थे। इनलोगों का इलाज बलियापुर सरकारी अस्पताल में करवाया गया। वहीं बुरी तरह घायल महिला रंभा देवी का इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।
इधर आसनबनी में रैयत ग्रामीणों पर हुई लाठी चार्ज की सर्वत्र निंदा की जा रही है। घटना की निंदा करने वालों में भाकपा माले सिंदरी के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद, सीपीएम के संतोष महतो, विकास ठाकुर, बीसीकेयू के सुंदरलाल महतो, महिला नेत्री रानी मिश्रा, रामकृष्ण पासवान, गणेश धर्म, योगेंद्र महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के देबू महतो, जग्गू महतो, महावीर महतो आदि शामिल हैं। लोगों ने सेल कंपनी के अनुषंगी इकाई केटीपीएल के कर्मियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
