



कार्यक्षमता-समन्वय को सशक्त बनाने को उठाए जाएंगे कदम: एस एसपी

डीजे न्यूज, धनबाद:
पुलिस केंद्र धनबाद में शनिवार को पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान एस एसपी प्रभात कुमार ने बारी-बारी से सभी संवर्ग के अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को अपनी समस्याएं रखने को कहा।
इस सभा में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सामूहिक समस्याओं एवं आवश्यकताओं को एस एसपी ने गंभीरतापूर्वक सुना। वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और समन्वय को और अधिक सशक्त बनाने हेतु समस्याओं और आवश्यकताओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

सभा के दौरान एस एसपी के अलावा डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, प्रचारी प्रवर अवधेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
