Advertisements




शालीमार के चश्मा विक्रेता ने दी अपनी जान

डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जोडापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार निवासी चश्मा विक्रेता 38 वर्षीय राजू साव ने पत्नी से मनमुटाव के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पड़ोसियों के मुताबिक राजू ने शुक्रवार को जहर खा किया था। बेहोशी की हालत में उसे धनबाद में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। कुछ लोग दवा का ओवरडोज खा लेने की बात भी कह रहे हैं। मृतक के घर पर पत्नी ज्योति देवी के अलावा दो पुत्र आयुष कुमार, पीयूष कुमार एवं एक पुत्री आयुषी कुमारी है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
