
झारखंड को मिले 126 नए डॉक्टरों के रूप में संजीवनी
22 जुलाई को होगा स्वास्थ्य उम्मीदों का उत्सव : मंत्री डॉ. अंसारी सौंपेंगे 126 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (SMO) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) द्वारा सभी चयनित अधिकारियों के ऑफर लेटर तैयार कर लिए गए हैं, और 22 जुलाई को मंत्री स्वयं उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
यह राज्य गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी चिकित्सा नियुक्ति है, जो झारखंड के स्वास्थ्य इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा की मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं, मुझे सिस्टम की हर कमजोरी और जरूरत का ज्ञान है। डॉक्टरों की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता है। झारखंड के हर जिले में अब पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज घर के पास ही उपलब्ध हो सकेगा और उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत न पड़े।
मंत्री जी ने आगे कहा कि *कई बार डॉक्टर दूर-दराज के क्षेत्रों में पोस्टिंग से बचते हैं क्योंकि वेतन और सुरक्षा की चिंता रहती है। लेकिन मैंने सिस्टम को बदला है। डॉक्टरों से उनकी इच्छानुसार स्थान चयन कराया गया है और उन्हें सम्मानजनक वेतन व पूरी सुरक्षा की गारंटी दी गई है।”*
संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए अधिक संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्याप्त विशेषज्ञों की बहाली की गई है, जिससे आने वाले दिनों में इसका असर सीधे जनता की सेहत पर दिखेगा। डॉ. अंसारी ने कहा कि मेरे नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने जो परिवर्तन की गति पकड़ी है, वह थमने वाली नहीं है। अब जब एक डॉक्टर विभाग से जुड़ता है, तो पूरा सिस्टम बदलता है। यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, एक नई शुरुआत है।
जब तक पूरी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर देता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। यह जनता से किया गया मेरा वादा है।
यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, बल्कि भरोसे की वापसी है।
यह बदलाव की शुरुआत है जो अब थमेगा नहीं।
मौके पर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह एनएचएम डायरेक्टर शशि प्रकाश झा परियोजना निदेशक अबू इमरान सहित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।