
रंगदारी नहीं देने पर युवक से मारपीट, मोबाइल और नकदी भी छीनी
डीजे न्यूज, देवघर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 28 नंबर कोलडीहा निवासी मोहन कुमार तांती के साथ कुछ लोगों ने रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की शिकायत मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई है।
मोहन कुमार तांती ने बताया कि 10 जुलाई की रात करीब 11 बजे वे अपने मित्र उमेश यादव की मां को उनके घर योगीटांड़ छोड़कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास बेगा भुईयां, जय नारायण भुइयां, विशाल भुइयां, टिरकु भुइयां, अदु भुइयां, रवानी भुइयां निवासी योगीटांड़ ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।
मोहन तांती के अनुसार, आरोपियों ने उनसे पूछताछ के बाद 2 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनका मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही उनकी दुकान की करीब 18 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली गई।
घटना के बाद एक स्थानीय युवक ने उन्हें मुफस्सिल थाना पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।