गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स की छह मार्च को होगी आमसभा, व्यवसायियों और उद्यमियों को बैंक देगी नई योजनाओं की जानकारी 

Advertisements

गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स की छह मार्च को होगी आमसभा, व्यवसायियों और उद्यमियों को बैंक देगी नई योजनाओं की जानकारी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शुक्रवार को बरगंडा स्थित चेंबर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 6 मार्च को श्री श्याम सेवा समिति में चैंबर के सभी सदस्यों की आम सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में चैंबर के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक देगा नई योजनाओं की जानकारी

निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि एचडीएफसी बैंक, गिरिडीह शाखा द्वारा भी उसी दिन चैंबर के सभी व्यवसायियों और उद्यमियों को बैंक की नई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बैंक की सुविधाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

साइबर क्राइम से बचाव पर होगा विशेष सत्र फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इसी दिन दिल्ली से एक साइबर एक्सपर्ट विशेष व्याख्यान देंगे। इस व्याख्यान में साइबर अपराध के बढ़ते खतरों, नए तरीकों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा, गिरिडीह साइबर थाना के उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर और विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सदस्य

इस बैठक में अशोक जैन, अमरजीत सिंह, गुणवंत सिंह, प्रमोद कुमार, निर्मल कुमार, प्रदीप डोकानियां, राजेंद्र बगड़िया, सुनील मोदी, राजेश अग्रवाल, विकास खेतान, सरवन केडिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के बाद सभी सदस्यों ने स्वरुचि भोजन का आनंद लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top