आसनबनी में चला जेसीबी मशीन, सेल टासरा की अधिगृहित भूमि पर निर्मित मकान व दीवार को ढहाया, आधा दर्जन ग्रामीण हिरासत में

Advertisements

आसनबनी में चला जेसीबी मशीन, सेल टासरा की अधिगृहित भूमि पर निर्मित मकान व दीवार को ढहाया, आधा दर्जन ग्रामीण हिरासत में
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आसनबनी मौजा में सेल टासरा के लिए अधिग्रहित करीब 42 एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए शुक्रवार को जिला से दंडाधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन एवं बुलडोजर के साथ आसनबनी गांव पहुंची। दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में महिला पुलिस बल शामिल थे।
मकान और दीवार को किया धराशायी
गांव पहुंचते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे अधिग्रहित जमीन पर बने अमृत महतो के एडवेस्टस के मकान एवं निर्मल महतो द्वारा घर बनाने के लिए बनाए गए ईट के दीवार को जेसीबी एवं बुलडोजर से ढहा दिया। इसके बाद रैयत किसानों के खेती भूमि को बुलडोजर से समतल का काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान विरोध करने पहुंचे रैयत ग्रामीण भारी संख्या में पुलिस बल के आगे असहाय दिखे। ग्रामीणों की जमीन एवं खेतों को समतल करने के दौरान विरोध करने बुलडोजर के आगे पहुंचे रैयत ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की मदद से कंपनी के पदाधिकारी अधिग्रहित जमीन का सीमांकन करने में सफल रहा। अधिग्रहित जमीन पर लालझंडे से सीमांकन का कार्य किया गया। रैयत ग्रामीणों में अमृत महतो, निर्मल महतो, सुरेंद्र माझी आदि ने।

मुआवजा दिए बगैर कब्जा करने का आरोप
रैयतों ने बगैर मुआवजा दिए रैयती व खेती भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।‌  मौके पर मौजूद कंपनी के पदाधिकारी जेके उरूल आदि ने अधिग्रहित करीब 42 एकड़ भूमि को पुलिस प्रशासन की मदद से कब्जा कर लेने की बातें कही।
मालूम हो कि आसनबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा करीब 42 एकड़ भूमि अधिग्रहण का यहां के ग्रामीण शुरू से विरोध करते रहे हैं। आसनबनी के ग्रामीण पूर्व में डीवीसी से विस्थापन का मार झेल चुके हैं। अब जो भी बचा भूमि है वह भी सेल द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया। बताया कि अब वे लोग पूर्ण रूपेण भूमिहीन हो जाएंगे। इस दौरान कई बार गांव में हुई जनसुनवाई में भी ग्रामीणों ने अपनी खेती जमीन किसी भी हालत में कंपनी को नहीं देने की बातें दोहराते रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व बीते 3 जुलाई को भी जिला प्रशासन की टीम उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों के तीव्र विरोध के चलते उस दिन मकान आदि  ढहाने तथा जमीन पर कब्जा करने का कार्य संभव नहीं हो सका था। बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी आशीष भारती एवं सेल के अधिकारियों का कहना है कि अधिग्रहित भूमि के एवज में अधिकांश किसानों को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है। जो भी किसान मुआवजा प्राप्त नहीं किया है उनकी मुआवजा राशि भू अर्जन कार्यालय में जमा कर देने की बातें कही ग ई। अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिलाने भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने पर आसनबनी गांव का माहौल दिन भर तनावपूर्ण बना रहा।


आधा दर्जन हिरासत में
आसानबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे टीम का विरोध करने के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से भी अधिक ग्रामीण महिला पुरुषों को हिजासत में लिया है। थाना प्रभारी आशीष भारती ने हिरासत में लिए गए ग्रामीणों को बाद में छोड़ देने की बातें कही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top