ट्रैक मेन्टेनर तथा प्वाइंट्स मैन के लिए 4200 की मांग पर निर्णय जल्द : मो जियाऊद्दीन

Advertisements

ट्रैक मेन्टेनर तथा प्वाइंट्स मैन के लिए 4200 की मांग पर निर्णय जल्द : मो जियाऊद्दीन
डीजे न्यूज, धनबाद:
रेलवे के कैडर रिस्ट्रेचरिंग कोर कमिटी की बैठक गुरुवार को रेल भवन दिल्ली में रेलवे बोर्ड तथा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के साथ हुई। अध्यक्षता बोर्ड के कार्यकारी निदेशक संचालन (ईडीपीसी) ने किया। एआईआरएफ  की ओर से महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, वर्किंग प्रेसिडेंट कॉ. जे.आर. भोसले एवं सहायक महामंत्री  कॉम एस के त्यागी ने भाग लिया। बैठक में हुई चर्चा के पश्चात फेडरेशन के महामंत्री ने सभी जोनल यूनियनों के महामंत्री को पत्र के माध्यम से शेयर किया है।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ वर्किंग कमिटी सदस्य मो जियाऊद्दीन ने बताया कि काफी दिनों बाद हुई इस कोर कमिटी की बैठक में रेलकर्मियों के सबसे बड़े संगठन एआईआरएफ ने रेलवे बोर्ड के समक्ष क ई मांगें रखी। जिसमें
कैडर पुनर्गठन को 01 नवंबर 2023 से प्रभावी करने, ट्रैक मेंटेनर श्रेणी में लेवल-4 को लेवल-5 में मर्ज करने, लेवल-4 के पदों की प्रतिशत में सुधार करने, लेवल 6 पद भी एक निर्धारित प्रतिशत में देने, तकनीशियन श्रेणी में भी लेवल-4 को लेवल-5 में विलीन करने, वरिष्ठ तकनीशियन को लेवल-7 पद दिए जाएं ताकि ठहराव (स्टेगनेशन) दूर हो, ट्रेन्स क्लर्क को  लेवल-6 दिया जाए ताकि मंत्रालयिक और तकनीकी कर्मचारियों के साथ समानता हो, फार्मासिस्ट कैडर में लेवल-5 को समाप्त कर प्रारंभिक ग्रेड लेवल-6 से ही शुरू करने, लोको रनिंग स्टाफ में मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट ट्रेनों के लोको पायलट्स को लेवल-7 और 8 प्रदान करने, ट्रेन मैनेजर कैडर में लेवल -6 को भर्ती ग्रेड माना जाए और लेवल -7 और ऊपर उच्च ग्रेड प्रतिशत आधार पर देने, स्टाफ कैंटीन कर्मचारियों के लेवल-2 को लेवल-3 में मर्ज करने एवं लेवल-7 के पद भी सृजित करने, पहले से सहमत हुए मुद्दा के अंतर्गत लेवल -1 कर्मचारियों के कम-से-कम 30% पदों को लेवल-2  में अपग्रेड करने, टिकट चेकिंग स्टाफ आरक्षण लिपिक, वाणिज्य लिपिक तथा टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए अलग कैडर पुनर्गठन आदि शामिल हैं।
एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने कहा कि बैठक में विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के आर्थिक उन्नयन एवं पदोन्नति के लिए आवश्यक पहलुओं और उपायों पर विचार किया गया है। सरकारी पक्ष ने  फेडरेशन को आश्वासन दिया है कि कि स्टाफ साइड द्वारा प्रस्तुत सभी सुझावों का परीक्षण कर ड्राफ्ट तैयार कर मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि निर्णायक सहमति बन सके।
एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के द्वारा उठाए गए मांगों को केन्द्रीय संगठन मंत्री और धनबाद के 14 शाखा के शाखा मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एन के खवास, जितेंद्र कुमार साव, आर के सिंह, बी के साव, आई एम सिंह, बसंत दुबे, चंदन शुक्ल, पी के सिन्हा, बी बी सिंह, महेन्द्र प्रसाद महतो, आर एन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह,‌ उमेश सिंह, सी पी पाण्डेय, मंटू सिन्हा, परमेश्वर कुमार, विश्वजीत मुखर्जी, रंजीत यादव, रूपेश कुमार ने सराहना की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top