
जेसीएसटी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में हंगामा, तोड़फोड़, हाथापाई, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
बुद्ध ट्रस्ट द्वारा संचालित झारखंड सेंट्रल स्कालरशिप टेस्ट प्रतियोगिता के परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शुक्रवार को जमकर हंगामा मचा। राजगंज के बिटिया मैरिज हाॅल में आयोजित समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्र देने के नाम तीन सौ रुपये की राशि मांगने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और नाराज छात्रों ने हंगामा, तोड़फोड़ और हाथापाई शुरू कर दी। छात्रों ने आयोजनकर्ताओं पर पैसे वापस करने का दबाव डाला और इस दौरान जमकर नारेबाज़ी की गई। इस बीच, राम गोविंद गुरु कॉलेज के एडमिशन हेड अमित कुमार को भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ हाथापाई की। कुछ छात्रों ने उनके पास रखी हुई जमा राशि भी छीन ली।
हालात को बिगड़ते देख आयोजनकर्ताओं ने तत्काल रायगंज थाना को सूचित किया।
सूचना पाकर थाना प्रभारी अलीशा कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छात्रों को शांत किया और आयोजन स्थल पर शांति व्यवस्था बहाल की।
सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगीी
।