मड़ावरा में 23 मार्च को लगेगा तमिप का 41 वां दिव्यांग कैंप
डीजेन्यूज डेस्क : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद दिल्ली द्वारा विराट दिव्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह 41 वां दिव्यांग कैंप 23 मार्च को सावित्री देवी घनश्याम दास रावत मेमोरियल अस्पताल, मडावरा में आयोजित किया जाएगा। अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद कुमार जैन कागजी परिवार दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैंप में दिव्यांगों को कृत्रिम (अंग हाथ व पैर), पोलियो ग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थो शूज वैसाखी व श्रवण हीन बुजुर्गों को श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराने हेतु चयन कर नाप लिया जाएगा और दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 8 अप्रैल को वहीं प्रदान किया जाएगा। कैंप संयोजक समकित जैन के अनुसार जरूरतमंद दिव्यांग बंधु और श्रवण हीन बुजुर्ग अरविंद जैन अरविंद ऑप्टिकल्स ललितपुर, अशोक रावत मडावरा, डॉ नवदीप रावत,समकित जैन अरविंद ऑप्टिकल्स महरौनी पर संपर्क कर परिषद द्वारा निर्धारित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर वहीं जमा कर सकते हैं।कैंप के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे होंगे और इंचार्ज राजा दिनेश सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।