24 अप्रैल को मधुबन में लगेगा विराट दिव्यांग शिविर, तैयारी पुरी

0

डीजेन्यूज, गिरिडीह : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र वितरित किए जाएंगे । यह 42वां विराट दिव्यांग कैम्प आगामी 24 अप्रैल 2022 को श्री दिगम्बर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्री सम्मेद शिखर जी, मधुबन में लगाया जाएगा । इस कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर ), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आर्थोशूज ( जूते ), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया जाएगा और दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 6 मई को यहीं प्रदान किया जाएगा । इसके लिए परिषद द्वारा निर्धारित प्रार्थना पत्र जैन हॉस्पिटल, मधुबन से लेकर, अपना आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र व फोटो लगाकर वहीं जमा कराना होगा । विदित है कि तरुण मित्र परिषद यहां गत दो दशक से इस तरह का कैम्प लगाकर जरूरतमंद दिव्यांगों की सहायता कर रही है । उक्त जानकारी तरूण मित्र परषिद के महासचिव अशोक जैन ने एक वीडियो जारी कर दी । इस कार्यक्रम को ज्यादा प्रचारित करने की कोशिश की जा रही है ताकि जरूरतमंदों को इसकी जानकारी मिले और वे इसका लाभ उठा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *