
अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) ने धनबाद-बरकाकाना रेलखंड का किया औचक निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद:
अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार ने बुधवार को धनबाद – बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलखंड के मध्य गाड़ी संख्या 03379 धनबाद –लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, 63556 बरकाकाना-आसनसोल मेमू एवं 11447 जबलपुर – हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में यात्री सुविधा का जायजा लिया साथ ही औचक टिकट चेकिंग भी किया गया।
टिकट चेकिंग के परिणामस्वरूप 129 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 1,32,640 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी ग ई।