
चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के रानी रोड स्थित बेलगड़िया के पास मंगलवार की रात पुलिस ने चोरी के सामान के साथ विक्रम भूईया नामक युवक को पकड़ा। पुलिस बुधवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया। विक्रम बिलगेरिया कॉलोनी के पास का रहने वाला है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे चापाकल में लगे समरसेबुल पंप की चोरी कर तीनों बेलगाड़िया कॉलोनी की ओर जा रहे था। मौके पर पुलिस की वाहन को देख तीनों युवक सामानों को झाड़ी में फेंक कर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर विक्रम को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का समरसेबल पंप भी बरामद कर लिया। पूछताछ के क्रम में उसने अपने अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बता दिया है, जिसकी तलाश हो रही है। इस संबंध में बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की ग ई है।