




सिमरिया धौरा में लगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर, 110 मरीजों की जांच
रूबी जनरल हॉस्पिटल और साना हेल्थ पॉइंट की संयुक्त पहल, मुफ्त ECG और ब्लड शुगर जांच की सुविधा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने की दिशा में गिरिडीह प्रखंड के सिमरिया धौरा पंचायत भवन में बुधवार को सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक का आयोजन किया गया। यह शिविर रूबी जनरल हॉस्पिटल और साना हेल्थ पॉइंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न रोगों की जांच की गई।
मुफ्त जांच और विशेषज्ञों की सेवाएं
इस विशेष हेल्थ क्लिनिक में ईसीजी और ब्लड शुगर जांच पूरी तरह निशुल्क की गई।
शिविर में जिन प्रमुख विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी, वे थे:
डॉ. कल्याण दास – कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ
डॉ. संजीव कुमार मंडल – जनरल सर्जन
डॉ. दिपांजन भद्र – ऑर्थो सर्जन
कुल 110 मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श और जरूरी सलाह दी गई।

ग्रामीणों को राहत, आयोजकों ने निभाई जिम्मेदारी
स्वास्थ्य शिविर के दौरान रूबी जनरल हॉस्पिटल के कॉर्पोरेट मैनेजर और साना हेल्थ पॉइंट के प्रोप्राइटर एमडी सादिक अली भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के उन मरीजों के लिए उपयोगी होते हैं जो आर्थिक कारणों से बेहतर इलाज से वंचित रहते हैं।
साना हेल्थ पॉइंट की ओर से सक्रिय भूमिका निभाने वालों में शामिल थे
गुलाम जिलानी
ईसीजी टेक्नीशियन मोहम्मद मसोम
नर्स: आयेशा खातून और करिश्मा खातून
टीम सदस्य: मोहम्मद आफताब, अफजाल अंसारी, मोहम्मद अशरफ अंसारी और मोहम्मद कमरुद्दीन
