दुर्घटना व जाम से निजात दिलाने को तैयारी शुरू 

Advertisements

दुर्घटना व जाम से निजात दिलाने को तैयारी शुरू 

डीजे न्यूज, धनबाद: सड़क दुर्घटनाओं एवं जाम से निजात के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एन एच ए आई की टीम ने संयुक्त रूप से बरवाअड्डा किसान चौक से गोविंदपुर तक सड़क का भौतिक निरीक्षण किया।

टीम में  एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात)  अरविंद कुमार सिंह, रोड सेफ्टी टीम तथा एनएचएआई दुर्गापुर के प्रतिनिधि शामिल थे।

एडीएम ने बताया कि 20 फरवरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक के दौरान लिए ग ए निर्णय के आलोक में दुर्घटना संभावित क्षेत्र तथा जाम वाले क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद एनएचएआई दुर्गापुर को सर्विस रोड तथा मेन रोड के बीच डिवाइडर बनाने, डिवाइडर में रेलिंग लगाने, सर्विस रोड का काम पूरा करने तथा सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है। साथ ही स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था करने, साइनेज, कैट आई तथा येलो ब्लिंकर लगाने का भी निर्देश दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top