
महाकुंभ-2025:: पूर्व मध्य रेल के 757 स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन
हाजीपुर: महाकुंभ-2025 के श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के स्टेशनों से अबतक 757 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। इनमें पटना जं से 21, गया से 20, मुजफ्फरपुर से 04, जयनगर से 03, दरभंरगा से 02, रक्सौल से 02, सहरसा से 02, धनबाद से 02, किउल एवं बरौनी से 01-01 ट्रेनों सहित 58 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का प्रयागराज जाने हेतु परिचालन किया गया ।
इसके साथ ही अन्य रेलवे से खुलकर पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज जाने हेतु 85 कुंभमेला स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया गया । इसके साथ ही प्रयागराज एवं उसके आसपास के स्टेशनों से डीडीयू के लिए 111, गया के लिए 78, सासाराम के लिए 11, धनबाद के लिए 13, पटना के लिए 42, दानापुर के लिए 34, बक्सर के लिए 31 कुंभ स्पेशल ट्रेनों सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 387 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया । प्रयागराज एवं उसके आसपास के विभिन्न स्टेशनों से डीडीयू स्टेशन तक विभिन्न ट्रेनों द्वारा काफी संख्या में मेला श्रद्वालुओं के पहुंचने के कारण उनके सुविधा के मद्देजनर डीडीयू से विभिन्न स्टेशनों के लिए यथा डीडीयू से गया के लिए 100, डीडीयू से दानापुर के लिए 38, डीडीयू से बक्सर के लिए 69, डीडीयू से पटना के लिए 08 एवं अन्य स्टेशनों सहित 227 कुंभमेला स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया गया ।