

जमीन पर जबरन कब्जा करने वाली कंपनी के खिलाफ दें लिखित शिकायत
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीसीसीएल या इसके अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किसी रैयत की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है तो वैसे भुक्तभोगी बलियापुर अंचल कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं। इस बाबत अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने मंगलवार को आमजनों के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में 15 जुलाई 2025 की शाम 5:00 बजे तक अंचल कार्यालय बलियापुर में आवेदन जमा करने को कहा है ताकि बगैर अनुमति के रैयतों की जमीन कब्जा करने वाले कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। नोटिस में निर्धारित अवधि के बाद किसी तरह का विचार नहीं करने का जिक्र है। मालूम हो कि झारखंड सरकार के पिछले बजट सत्र में बलियापुर अंचल के सुरंगा मौज में बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा रैयतों की जमीन को जबरन कब्जा कर ओबी डंप किए जाने का मामला जोरदार ढंग से उठा था। इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन हरकत में आया।
