
मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक के विरोध में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन
डीजे न्यूज, गोविंदपुर,धनबाद : मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सुभाष चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीष साव ने कहा कि झारखंड में भर्ती परीक्षाओं के बाद अब शैक्षणिक परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो रहे हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान वीरू आनंद, बम्पी चक्रवर्ती, जग्गू साव, इंद्रजीत मंडल, रतन तिवारी, तालेश्वर साव, मदन महतो, टिंकू कुमार, गोपाल पाल, सचिन मंडल, पंकज सिंह, लक्ष्मी साव, पीकु कुमार, सोनू कुमार, पप्पू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।