हड़ताल को सफल बनाने की अपील

Advertisements

हड़ताल को सफल बनाने की अपील
डीजे न्यूज,  कतरास, धनबाद:
भाकपा-माले द्वारा मजदूर संघर्ष संदेश यात्रा बाघमारा, कतरास‌, निचिंतपुर, श्यामदीह मोड़, राहुल चौक, भगत सिंह चौक, बसस्टैंड, थाना चौक, पंचगढ़ी बाजार, छाताबाद, अंगारपथरा, सिजुआ तथा सलानपुर पहुंची। इस दौरान विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा की ग ई।
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता माले के वरिष्ठ नेता कार्तिक महतो एवं संचालन कतराज क्षेत्रीय सचिव भैरवनाथ महतो ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के खिलाफ श्रम संशोधन कानून लाकर किसान, मजदूर वर्ग को गुलामी की ले जाना चाह रही है । इसके विरोध में पूरे देश में 9 जुलाई को हड़ताल होगी। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, विस्थापन, पुनर्वास, निजीकरण बंद करो, झारखंड में स्थानीय नीति स्पष्ट करो आदि मुद्दों को लेकर प्रस्तावित होने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की ग ई। सभा को ठाकुर महतो, मानिक महतो, चंदन महतो, चेतू साव, कपूर पंडित, शंकर प्रजापति, मिहिर  महतो, शिवा प्रजापति, अमर महतो आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top