Advertisements




विद्युत प्रवाहित तार लटकने से ग्रामीणों में रोष
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आमझर से काकड़ागढ़ा टोला तक खींची गई बिजली का तार काफी नीचे आकर झूलने से लोगों में भय व्याप्त है। आलम यह है कि लोगों के घर के पीछे स्थित सरकारी शौचालय के छत पर विद्युत तार झूल रहा है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए लोगों ने शौचालय का प्रयोग करना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं शौचालय के समीप पेयजल का कूप भी है, जहां लोग पानी लेने जाते हैं। तार की स्थिति को देख लोगों ने कूप के पास जाना भी छोड़ दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत विभाग के कर्मचारी एवं जूनियर इंजीनियर से कई बार किया गया है, मरम्मत की दिशा में अब तक किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया है। विभाग की इस अनदेखी रवैया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

