





कुम्हरलालो विद्यालय जाने वाली सड़क बनी तालाब, ग्रामीणों में आक्रोश

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो तक जाने वाला मुख्य सड़क इन दिनों तालाब का रूप ले चुका है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि सड़क पर भरा पानी अब स्थानीय लोगों के घरों तक घुसने लगा है। इसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संवेदक की लापरवाही से बनी जलजमाव की स्थिति
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई। सड़क की सतह को समतल करने के बजाय गड्ढा नुमा बना दिया गया, जिससे बारिश का पानी जमा होकर लंबे समय तक ठहरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या संवेदक की मनमानी और विभागीय लापरवाही का परिणाम है।
ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
कर्णपुरा की दुलारी देवी, आरती देवी, आशा देवी, लखराज सिंह समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क न केवल प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो के लिए मुख्य मार्ग है, बल्कि इसी रास्ते पर दवा दुकान और अन्य आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध हैं। स्कूली बच्चों, शिक्षकों और आम नागरिकों की रोजाना आवाजाही इसी रास्ते से होती है।
ग्रामीणों ने कहा कि उनके घरों के पास लगातार पानी जमा रहता है, और नाले या निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने के कारण यह जलजमाव दिनों-दिन गंभीर होता जा रहा है। इससे आसपास की जगहों पर गंदगी फैल रही है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे और आंदोलन को मजबूर होंगे।
