




अटका गोलीकांड बगोदर के इतिहास का काला अध्याय : नागेंद्र महतो
अटका गोलीकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, शहादत दिवस में विधायक नागेंद्र महतो हुए शामिल
श्रीप्रसाद बरनवाल, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर प्रखंड अंतर्गत अटका पड़ाव में मंगलवार को सात जुलाई 1998 को हुए अटका गोलीकांड की 27वीं बरसी पर शहादत दिवस सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस गोलीकांड में मथुरा प्रसाद समेत 10 लोग शहीद हुए थे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो उपस्थित हुए। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व. मथुरा प्रसाद की पत्नी, विधायक महतो एवं अन्य अतिथियों द्वारा शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। शहीदों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। विधायक महतो ने अपने संबोधन में अटका गोलीकांड को बगोदर के इतिहास का एक काला अध्याय बताया और कहा कि यह घटना गरीबों और मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास थी। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है, बल्कि वह आज भी सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विधायक ने शहीद आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता स्व. मथुरा प्रसाद के पुत्र दीपू मंडल ने की। कार्यक्रम में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, ज़िप सदस्य दुर्गेश साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आशीष बॉर्डर, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, हरिहर मंडल, जिबलाल महतो, राजू सिंह, सुखदेव राणा, जगदीश महतो, मनोज सिंह, रवि सिंह, धनंजय सिंह, गोल्डेन जायसवाल, बीरू सिंह, दीपक साव, भुनेश्वर मोदी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
