
खोनाठी में दो बंद आवासों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बरोरा थाना क्षेत्र के खोनाठी बस्ती निवासी मनोज महतो तथा मोहन महतो के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार रात लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
ने चोरी की घटना को दिया अंजाम । खोनाठी बस्ती निवासी मोहन महतो अपने पुरे परिवार के साथ हरिणा के आवास रह रहे है। बस्ती घर मे चोरों ने लाखों रुपए की संपति पर हाथ साफ कर लिया। दोनों भुक्तभोगी ने थाना में शिकायत दी है। भुक्तभोगी मनोज के घर से नकद तीस हजार और लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात तथा मोहन के घर से नगदी बीस हजार रुपए और दो लाख रुपए के जेवरात चोरी हुई है। बरोरा पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया की लिखित शिकायत अभी तक नही मिली है शिकायत मिलते ही जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।