
चंदौरी में लगा वित्तीय समावेशन कैंप, अटल पेंशन और बीमा योजनाओं से जुड़े लोग
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन पहल के तहत शनिवार को चंदौरी सचिवालय परिसर में जागरूकता एवं सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना रहा।
कैंप के दौरान कुल 8 लोगों को अटल पेंशन योजना, 3 को जनधन खाता, और 13 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया। इसके अलावा 8 लोगों का KYC भी पूरा किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी किशोर मुर्मू ने कहा कि “हर व्यक्ति का बैंक खाता होना जरूरी है। ₹20 में मिलने वाला बीमा गरीबों के लिए सुरक्षा कवच जैसा है।” उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद कुमार ने योजनाओं की सरल प्रक्रिया और उनके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अब आसानी से इन सरकारी योजनाओं से जुड़ सकता है।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल, फ्रांसिस हसदा, दहलू दास, श्याम कुमार, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। लोगों ने इस कैंप को लाभकारी और जानकारीवर्धक बताया।
कैंप में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने यह साबित किया कि यदि सही जानकारी मिले, तो गांवों में भी वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है।