
अंडर-17 बालिका फुटबॉल में उत्क्रमित हाई स्कूल तारणी बना चैंपियन, प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में करेगा जामताड़ा का प्रतिनिधित्व
सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, उपायुक्त ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिले में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को अंडर-17 बालिका वर्ग का शानदार मुकाबला खेला गया। इसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय तारणी की बालिका टीम ने आरके प्लस टू उच्च विद्यालय नाला को फाइनल में 4-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में जिले के सभी छह प्रखंडों से बालिका टीमें शामिल हुईं, जिनमें –
उत्क्रमित हाई स्कूल तारणी (जामताड़ा)
प्लस टू हाई स्कूल फतेहपुर
आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला
कस्तूरबा विद्यालय कुंडहित
प्लस टू हाई स्कूल नारायणपुर
आरजीआरजी प्लस टू हाई स्कूल करमाटांड़
इन सभी टीमों की खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल और लीग मुकाबलों के बाद उत्क्रमित हाई स्कूल तारणी और आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।
फाइनल में तारणी की शानदार जीत
मैच के पहले हाफ में ही तारणी की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तीन गोल दागे और बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में एक और गोल करते हुए उन्होंने मुकाबला 4-0 से जीत लिया। आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला की टीम ने भी संघर्ष किया लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी।
इस जीत के साथ उत्क्रमित हाई स्कूल तारणी की टीम को आगामी 7 जुलाई को प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त रवि आनंद, डीडीसी निरंजन कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि सुब्रतो कप एक ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में खेल भावना और टीम भावना विकसित करना है।
उपायुक्त ने कहा “खेल के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। हमारी कोशिश है कि जामताड़ा के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं।”
आयोजन में उपस्थित रहे
इस मौके पर एडीपीओ मनोज कुमार, रश्मि एक्का, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डीडी भंडारी, बीईईओ मिलन घोष, सर्किल मरांडी, खेल शिक्षक हृदयानंद, अनिल कुमार, रोहित कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षक और खेलप्रेमी मौजूद थे।