केशलपुर में अवैध खनन स्थल और कोयले से भरी बोरियां देख दंग रह ग ए सांसद चंद्रप्रकाश

Advertisements

केशलपुर में अवैध खनन स्थल और कोयले से भरी बोरियां देख दंग रह ग ए सांसद चंद्रप्रकाश
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बीसीसीएल के केशलपुर में हुई भू धंसान की घटना का जायजा लेने और प्रभावितों की समस्याओं से रूबरू होने गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी प्रभावित स्थल पर पहुंचे। सांसद ने भू धंसान स्थल का निरीक्षण किया। इस प्रभावित मोहल्ला के समीप चल रहे अवैध उत्खनन स्थल को देख सांसद दंग रह ग ए। खनन स्थल से कोयला काटकर मजदूर बाहर निकल रहे थे। जबकि कोयले से भरी सैंकड़ों बोरियां बाहर रखी हुई थी। सांसद के द्वारा निरीक्षण किए जाने के क्रम में मौके पर बीसीसीएल के अधिकारी, पुलिस और सीआइएस एफ के जवान भी मौजूद थे। सांसद ने अवैध मुहाने का अवलोकन किया।


सांसद ने मौके पर मौजूद बीसीसीएल अधिकारी, सीआइएस एफ तथा पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि ये क्या हो रहा है। बीसीसीएल अधिकारी की क्लास लेते हुए कहा कि कंपनी से कोयला का उत्पादन होता नहीं है यहां भारी मशीनों का इस्तेमाल कर धंधेबाज आराम से कोयला निकाल रहा है। मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन, सीआइएस एफ और बीसीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा। मजदूर रोजी रोटी की जुगाड़ में अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध खनन में लगे रहते हैं। उन्होंने इस मामले को ससद में उठाने की बात कहीं।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top